सिंधी पंचायत के बाउंड्रीवाल में हुए तोडफ़ोड़ के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
सीएमओ पर लगाया भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप
बिलासपुर/अनिश गंधर्व। बोरदी नगर पंचायत में सिंधी पंचायत के बाउंड्रीवॉल में हुए तोडफ़ोड़ का मामला तूल पकडऩे लगा है। यहां सिंधी समाज के अलावा आम आदमी पार्टी ने मौजूदा सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय में जमकर नारेबाजी की गई । आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बताया कि बोदरी नगर पंचायत में नीलम विजय वर्मा व चार पार्षद प्रत्याशी जीतकर आये हैं। इस जीत से भारतीय जनता पार्टी गहरा आघात पहुंचा है। अब यहां भाजपा नेताओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाकर समाज विशेष लोगों को टारगेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में बोदरी नगर पंचायत में खसरा नंबर 41/3 पर स्थित सिंधी पंचायत के बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया है। सार्वजनिक रूप से उपयोग होने वाले सिंधी समाज के भवन में तोडऩे से पहले कोई सूचना नहीं दी गई और कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यहां बुलडोर की राजनीति नहीं चलने वाली है। बोदरी में हुई तोडफोड़ की कार्रवाई के विरोध में पूरे राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकार वार्ता आयोजित की। पत्रकार वार्ता में प्रियंका शुक्ला, जसबीर सिंह, विजय वर्मा, गोपाल साहू, हितेश आहुजा आदि उपस्थित थे।