राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने मनाया महाकुंभ उत्सव
बिलासपुर. महाकुंभ की समाप्ति पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बहनों ने धार्मिक परंपरा को अपनाते हुए जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी ने अपने घर में शिव महारुद्राभिषेक रखा एवं कुंभ स्नान से वापस आई समाज की एवं विभिन्न संगठनों की बहनों का सम्मान समारोह रखा
सभी को सम्मान पूर्वक हल्दी कुमकुम एवं श्रीफल, सुहाग सामग्री, और उपहार से सम्मानित किया एवं सभी के लिए दोपहर के भोजन की स्वादिष्ट व्यवस्था भी रखी गई समाज से राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे, संभाग प्रभारी मीनू दुबे, सचिव शशि प्रभा पांडे कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा जिला प्रभारी नम्रता शर्मा ,लता दुबे प्रेमलता दुबे ,शशि तिवारी, दिव्या चतुर्वेदी ,माया बाजपेई, रश्मि शुक्ला,संगीता शर्मा , साधना दुबे,रश्मि लता मिश्रा, मंजू मिश्रा, विनीता मिश्रा, सुधा , उषा ,चंचल, कामिनी, आदि सभी बहनों ने उपस्थित होकर सुंदर शिव भजनों के साथ कार्यक्रम का समापन किया संभाग प्रभारी मीनू दुबे ने जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी की प्रशंसा करते हुए इस सुंदर आयोजन की सराहना की सभी बहनों ने आशीर्वाद के साथ प्रसाद ग्रहण किया