जामिया गोलीकांड: आरोपी का बैग बरामद, किताबों के साथ मिले ये सामान


नई दिल्ली. जामिया गोलीकांड (Jamia Firing) का आरोपी पूरी रणनीति के साथ हमला करने आया था. इसका खुलासा उसके बैग से हुआ है. हमलावर के पास एक लाल बैग था, जो हमले के बाद सड़क पर छूट गया. इस बैग को जामिया के एक गार्ड ने छात्र का बैग समझकर सड़क से उठाया और जामिया के चीफ प्रॉक्टर को दे दिया. आज जब बैग खोला गया तो इस बैग से कुछ किताबें, मार्कशीट और एक पर्स मिला.

सूत्रों का कहना है कि बैग में कुछ भड़काऊ नारों वाले पोस्टर्स के साथ-साथ मंदिर वहीं बनाएगें जैसे नारो के पोस्टर्स भी मिले हैं. जामिया के चीफ प्रोक्टर के मुताबिक ”कुछ टेस्ट पेपर्स भी मिले हैं, जिसमें हमलावर का नाम लिखा है. इसके अलावा एक पर्स और कुछ फोटो भी मिलें हैं. ये बैग जामिया यूनिवर्सिटी के गार्ड को मिला था, अब हमने बुलाकर पुलिस को सौंप दिया है.”

आपको बता दें कि 30 जनवरी को जब जामिया के छात्र जामिया से राजघाट तक मार्च निकाल रहे थे, तब एक हमलावर ने नारे लगाते हुए फायरिंग की. गोली शादाब नाम के छात्र को लगी. जब ये हमला किया गया तब हमलावर के पास एक बैग भी था. गौरतलब है कि जामिया और शाहीनबाग में पिछले करीब 50 दिनों से CAA और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. इसको लेकर एक पक्ष में नाराजगी भी देखी जा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!