March 11, 2025
चालानी कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में कोनी थाना प्रभारी देवांगन निलंबित
बिलासपुर . कोनी थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन पर गाज गिर गई है। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने उन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र में आबकारी एक्ट से जुड़े मामलों की विवेचना और चालानी कार्रवाई में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में यह निलंबन आदेश जारी किया गया। बताया जा रहा है कि निरीक्षक नवीन देवांगन ने अवैध शराब के मामलों में लचर कार्रवाई की, जिससे प्रशासनिक स्तर पर नाराजगी थी।
आईजी डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा की गई इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।