Budget 2020 का स्‍टॉक मार्किट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


नई दिल्‍ली. मोदी सरकार 2.0 का बजट 2020 (Budget 2020) पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया से मुखातिब हुईं और बजट के मुख्‍य बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्‍होंने कम आयकर दरों के विकल्प पर कहा कि हम लोगों के हाथ में पैसा रखना चाहते थे. खासकर मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग. हम आयकर प्रक्रिया को आसान बनाना चाहते थे और अनुपालन को बढ़ाना चाहते थे.

बजट भाषण के लंबा होने पर उन्‍होंने कहा कि मैं सहमत हूं कि मेरा बजट भाषण लंबा था, लेकिन भाषण में, मैंने युवाओं के लिए रोजगार की योजनाओं के बारे में बात की थी. साथ ही साथ उन्हें लाभ भी दिया.

उन्‍होंने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और नई कंपनियों द्वारा प्राप्त लाभ, साथ ही जीएसटी संग्रह में सुधार से राजस्व उत्पादन में सुधार होगा और विनिवेश में सुधार के साथ अगले साल राजकोषीय घाटे को कम किया जा सकेगा. Budget2020 का स्‍टॉक मार्किट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यह इस देश में पहली बार है कि बांड बाजार को मजबूत करने के लिए इस तरह के महत्वपूर्ण और साहसिक सुधार पेश किए गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!