छत्तीसगढ़ नोनिया चौहान लवणकार समाज के प्रथम जनपद सदस्य अरुण चौहान का समाज ने किया सम्मानित
0 जनपद पंचायत तखतपुर से क्षेत्र क्रमांक 19 जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ नोनिया चौहान लवणकार समाज के प्रथम जनपद सदस्य अरुण चौहान का समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सम्मानित किया है। साथ ही होली मिलन कार्यक्रम में रंग लगाकर भाईचारे का संदेश दिया है।
नोनिया समाज से ग्राम परसदा भरनी के निवासी अरुण चौहान पिता ऋषि जनपद पंचायत तखतपुर से क्षेत्र क्रमांक 19 जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं। वे 10वर्ष से अपने गृह ग्राम पंचायत में सक्रिय पंच पद पर सेवा प्रदान कर रहे थे।
उनकी कार्यशैली से खुश होकर भारतीय जनता पार्टी ने जनपद सदस्य का टिकट दिया।
अरुण ने अपने लोकप्रियता , सहनशीलता,सहज,सरल, और उदारता से जनपद सदस्य का पद हासिल कर छत्तीसगढ़ नोनिया समाज में एक इतिहास रच दिया है। इस इतिहास में पहली भव्य स्वागत सम्मान समारोह एवं होली मिलन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम नवरंगपुर से प्रमुख समाज सेवक पप्पू लोनिया, ग्राम घुटकू से कृष्णा वरिष्ठ समाजसेवी , ग्राम कया से देवव्रत नुनिया खरौद -कया जोन परिक्षेत्र के अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ समाजसेवी सौपत नुनिया , ग्राम सुकुलपारा खरौद नगर पंचायत से बजरंग लाल नोनिया अध्यक्ष नोनिया समाज खरौद, धनाऊ राम नोनिया सामाजिक सदस्य, नारायण नोनिया सामाजिक सदस्य , विश्वनाथ प्रसाद नोनिया छत्तीसगढ़ नोनिया समाज के प्रान्ताध्यक्ष एवं लवनकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ नई दिल्ली के उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत गुड़ी से राकेश नोनिया वरिष्ठ नेता एवं जनपद सदस्य प्रत्याशी,आप पार्टी के लोकसभा सदस्य, राम चन्द्र नोनिया वरिष्ठ समाजसेवी एवं सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत गुड़ी, सुरेन्द्र कुमार नोनिया सामाजिक सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताश देवीलाल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, तथा परसदा ग्राम से संतराम नोनिया जी सामाजिक सदस्य, भागवली नोनिया वरिष्ठ समाजसेवी, डोमन वरिष्ठ समाजसेवी, जगदीश नोनिया वरिष्ठ समाजसेवी, दिनेश कुमार नोनिया वरिष्ठ समाजसेवी तथा परसदा से समस्त नोनिया समाज के द्वारा भाई अरुण का पुष्पाहार से स्वागत किया गया। भाई अरुण ने कार्यक्रम में सभी सामाजिक सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया ।