तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना 3 फरवरी को


बिलासपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण में 3 फरवरी को जिले के तखतपुर एवं कोटा जनपद पंचायतों में निर्वाचन होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.संजय अलंग ने  इन जनपद पंचायतों में चुनाव की तैयारी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तखतपुर विकासखंड के शासकीय जेएमपी उच्चतर माध्यमिक शाला और कोटा विकासखंड के दयाभाई खुशाल बाई पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री वितरण संबंधित मतदान केन्द्रों में रवानगी इन्हीं स्थलों से होगी। मतदानकर्मियांे को सामग्री वितरण के लिये तखतपुर में 20 और कोटा में 15 काउंटर बनाये गये हैं, जहां से सामग्री लेकर तखतपुर के 372 मतदान केन्द्रों और कोटा के 297 मतदान केन्द्रों के लिये दल रवाना होंगे। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदानकर्मियांे को किसी प्रकार की परेशानी न हो, उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाये। मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद उनका मिलान कर उसी स्थान से बसों से वे रवाना हो, ऐसी व्यवस्था बनायें, जिससे उन्हें सामान ढोकर चलना ना पड़े। सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल पर उनके चाय, नाश्ता, भोजन, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाये। मतदान दल समय पर रवाना होे जाये और शाम 4 बजे तक अपने-अपने केन्द्रों में पहुंच जायें। मतपत्र के रंग, नाम व संख्या का मिलान कर केन्द्रवार जमा दिया गया है, यह सुनिश्चित कर लें। किसी स्थिति में यदि मतगणना दूसरे दिन होने की संभावना हो तो मतपेटी को सुरक्षित रखने के लिये स्ट्रांग रूम की व्यवस्था निश्चित कर लें। दो अभ्यर्थियों के बीच में टाई होने की स्थिति के लिये भी तैयारी कर लें। अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की केन्द्रवार सारणीकरण करने की तैयारी की भी समीक्षा कलेक्टर ने की। कलेक्टर ने मतदान एवं मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियांे को निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग तत्काल प्रारंभ करें और निगरानीशुदा लोगों से आवश्यकता होने पर बांड भी भरवा लें। उन्हांेने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हो, इसके लिये हर व्यवस्था बनायी जाये। मतदान केन्द्र व उसके 100 मीटर के दायरे में कोई कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति न बनें, यह सुनिश्चित करने कहा। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान के दिन बिजली का सतत् आपूर्ति बनाये रखें, इसको लेकर कोई परेशानी न हो।  निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंदरूप तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री देवेश धु्रव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!