तखतपुर सरपंच संघ के नेतृत्व पर विवाद, श्याम सुंदर कश्यप ने किया दावा

 

बिलासपुर: तखतपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर कश्यप ने शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में एक अन्य सरपंच द्वारा स्वयं को अध्यक्ष घोषित किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि केकती के सरपंच शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने होली मिलन समारोह के बहाने कुछ सरपंच प्रतिनिधियों को बुलाकर स्वयं को अध्यक्ष घोषित कर लिया, जबकि उस दिन 80 सरपंचों का प्रशिक्षण सत्र चल रहा था, जिससे स्पष्ट है कि बैठक में अधिकांश सरपंच अनुपस्थित थे।

श्याम सुंदर कश्यप ने शैलेंद्र सिंह ठाकुर के इस दावे को फर्जी करार देते हुए कहा कि तखतपुर ब्लॉक के 124 सरपंचों में से 90 ने उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रधान/मुखिया/सरपंच संघ के निर्देशानुसार तखतपुर सरपंच संघ का निर्वाचन कानन पेंडारी में विधिवत रूप से संपन्न हुआ था। इस चुनाव में चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें मतदान प्रक्रिया के बाद श्याम सुंदर कश्यप को 44 मत मिले, जबकि लक्ष्मी खंडे को 37, मंजन साहू को 5 और संतोष फेकू लाल साहू को 2 मत प्राप्त हुए।

मतगणना के बाद श्याम सुंदर कश्यप को 7 मतों से विजयी घोषित किया गया। उन्होंने 27 मार्च को सरपंच संघ की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया, जिसमें विभिन्न पदों पर सरपंचों को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रेस वार्ता में क्षेत्र के कई सरपंच मौजूद रहे और उन्होंने एकजुट होकर कश्यप का समर्थन किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!