March 28, 2025
राज्यपाल के काफिले की गाड़ी से हादसा, महिला की मौत
सरगुजा। राज्यपाल रमेन डेका इन दिनों दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर हैं, इस दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैनपाट के उल्टापानी क्षेत्र में राज्यपाल की सुरक्षा में लगी फॉलो वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय महिला सुन्नी मझवार गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब राज्यपाल रमेन डेका अपने काफिले के साथ उल्टापानी पिकनिक स्पॉट का अवलोकन कर वापस रिसॉर्ट लौट रहे थे। काफिले के अंतिम हिस्से में चल रही सफेद इनोवा कार की चपेट में महिला आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद महिला को मैनपाट के कमलेश्वर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।