एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना 3 फरवरी को :  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण में 3 फरवरी को जिले के तखतपुर एवं कोटा जनपद पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच निर्वाचन हेतु मतदान और मतगणना होगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के लिए खण्ड मुख्यालय में 5 फरवरी बुधवार को प्रातः 9 बजे से होगी। वहीं जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय में 6 फरवरी गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत तखतपुर में जिला पंचायत सदस्य के 4 पद, जनपद सदस्य के 25 पद, सरपंच के 122 और पंच के 1805 पदों के लिये मतदान और मतगणना होगी। इसी तरह जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद पंचायत सदस्य के 25, सरपंच के 103 और पंच के 1529 पदों के लिये निर्वाचन किया जायेगा। जनपद पंचायत तखतपुर में पंच के 461 पदों के लिए, जनपद पंचायत कोटा में 515 पंच पद के लिए केवल 1-1 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन स्थानों पर पंचों के निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। तखतपुर में पंच के 1 पद के लिये कोई नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया। वहीं 2 पदों के लिये सभी नामांकन खारिज हो गये। इसी तरह कोटा में 4 पंच पदों के लिये कोई नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया। जनपद पंचायत कोटा में जिला पंचायत सदस्य के लिये 22 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 118 अभ्यर्थी, सरपंच के लिये 439 अभ्यर्थी और पंच पद के लिये 2538 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जनपद पंचायत तखतपुर अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिये 23, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 125, सरपंच के लिये 586 और पंच पदों के लिये 3325 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

तृतीय चरण में 3 लाख 30 हजार 663 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे  :  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन हेतु तृतीय चरण मंे जनपद पंचायत कोटा एवं तखतपुर के 3 लाख 30 हजार 663 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 1 लाख 63 हजार 967 पुरूष, 1 लाख 66 हजार 694 महिला मतदाता तथा 02 अन्य मतदाता शामिल है। जनपद पंचायत कोटा में 69 हजार 30 पुरूष और 68 हजार 726 महिला और अन्य 2 मतदाता इस तरह कुल 1 लाख 37 हजार 758 मतदाता 297 मतदान केन्द्रों में  अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत तखतपुर में 94 हजार 937 पुरूष, 97 हजार 968 महिला। इस तरह कुल 1 लाख 92 हजार 905 मतदाता 372 मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिये जनपद पंचायत तखतपुर में 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 16 जोनल अधिकारी तथा जनपद पंचायत कोटा में 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 30 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जनपद पंचायत तखतपुर में 1860 मतदानकर्मी और 186 रिजर्व मतदानकर्मी तथा जनपद पंचायत कोटा में 1485 मतदानकर्मी और 149 रिजर्व मतदानकर्मी नियुक्त किये गये हैं। मतदानकर्मियों को लाने-ले जाने के लिये तखतपुर में 73 और कोटा में 50 बसों की व्यवस्था की गई है। मतदान प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इसके पश्चात मतदान केन्द्र में ही मतों की गणना की जाएगी।

गौरेला में 85.2 प्रतिशत, पेण्ड्रा में 87.13 प्रतिशत और मरवाही 86.11 प्रतिशत मतदान : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 मंे 31 जनवरी को गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही विकासखंडों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के लिये मतदान हुआ। गौरेला में 85.2 प्रतिशत, पेण्ड्रा में 87.13 प्रतिशत और मरवाही में 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरेला में 86.05 प्रतिशत पुरूष और 84.20 प्रतिशत महिला, पेण्ड्रा में 87.45 प्रतिशत पुरूष और 86.82 प्रतिशत महिला तथा मरवाही में 84.87 प्रतिशत पुरूष और 87.29 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य महिला आयोग द्वारा सुनवाई 13 फरवरी को :  छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी किरण द्वारा बिलासपुर जिले में महिलाओं से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की सुनवाई 13 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन में की जायेगी।

राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर 4 फरवरी को :  राष्ट्रीय कैंसर दिवस 4 फरवरी 2020 के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत कैंसर रोग की परीक्षण एवं परामर्श व बचाव के उपाय की जानकारी जन सामान्य को प्रदान करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार के प्रभावी साधनों का उपयोग करते हुए जिला एवं विकासखंड स्तर पर समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक कैंसर स्क्रीनिंग एवं परामर्श शिविर के माध्यम से कराया जायेगा।
प्रदेश में मुख्य रूप से बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर एवं पुरूषों में बहुतायत रूप में तंबाकू युक्त पदार्थ का सेवन से मुख कैंसर रोग व्याप्त है। प्रदेश में राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रारंभ है एवं कैंसर बचाव पर प्रयासरत है।

दंडित बंदी की मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच करेंगे सिटी मजिस्ट्रेट :  केन्द्रीय जेल बिलासपुर में दंडित बंदी श्री फिरू उर्फ फिरत आत्मज बालाराम उम्र लगभग 86 वर्ष जाति चैहान निवासी कमरीद, थाना-पामगढ़, जिला-जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ की उपचार के दौरान 6 जनवरी 2020 को प्रातः 3ः06 बजे सिम्स अस्पताल बिलासपुर में मृत्यु हो गई है। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती अंशिका ऋषि पाण्डेय द्वारा दण्डाधिकारी जांच की जायेगी। जांच के बिन्दु बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये तथा बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? एवं अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये।
इन बिन्दुओं के बारे में किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह कलेक्टर कार्यालय स्थित न्यायालय कक्ष क्रमांक 35 मंे 14 फरवरी 2020 तक पेश कर सकता है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 18 फरवरी तक :  एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति की जायेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु वार्ड क्रमांक 65, 60 एवं सहायिका के पद हेतु वार्ड क्रमांक 34, 15 एवं 46 के 3 पद के लिये 4 फरवरी से 18 फरवरी 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक आवेदनकर्ता 10.30 बजे से 5.30 बजे तक बंद लिफाफा में अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!