ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
कोरबा। जिले में ब्यूटी पार्लर में कार्यरत 19 वर्षीय युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने एक युवक से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। इसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने घटना स्थल से उसका मोबाइल बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, मृतका राधिका साहू कोरबा के सीएसईबी चौकी क्षेत्र में रहती थी। उसके पिता कमलेश साहू पेशे से ड्राइवर हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। राधिका सबसे छोटी थी। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और बिलासपुर में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। वहां वह किराए के मकान में रहती थी।
मंगलवार को वह बिलासपुर से अपने घर कोरबा आई थी। उसकी मां को लगा कि वह थकान के कारण कमरे में आराम कर रही है। लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली, तो मां ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से बंद था।
खिड़की से झांककर देखने पर पता चला कि राधिका फंदे से लटकी हुई थी। इस दुखद घटना से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।