रेलवे अधोसंरचना विकास कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास को तेजी से पूरा करने के उद्देश्य से दो प्रमुख रेल खंडों में कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कारण पुरी को जोड़ने वाली इंदौर, जोधपुर और एलटीटी की गाड़ियां, साथ ही गीतांजलि एक्सप्रेस, इस माह कई दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड मंडल के अंतर्गत मेरामंडली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का कार्य 15 से 24 अप्रैल तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने या गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियां रद्द रहेंगी:
20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस (19 अप्रैल)
20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस (16 अप्रैल)
12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस (13 अप्रैल)
12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस (15 अप्रैल)
12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (18 अप्रैल)
12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस (21 अप्रैल)
20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस (15 एवं 22 अप्रैल)
20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस (17 एवं 24 अप्रैल)
गीतांजलि एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के अंतर्गत कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस खंड में चौथी लाइन के विद्युतीकरण का कार्य 11 से 23 अप्रैल तक किया जाएगा। इससे कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 11 से 24 अप्रैल तक मुंबई-हावड़ा 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस को रद्द किया जाना था, लेकिन संशोधन के बाद अब यह ट्रेन 13 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी।