बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद बिगड़ा माहौल, एक की मौत

बोकारो। झारखंड में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा किए गए कथित लाठीचार्ज के मामले में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार, बीएसएल के सीजीएम (एचआर) को गुरुवार को सीआईएसएफ की कार्रवाई के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। बोकारो के उपायुक्त जाधव विजय नारायण राव ने उन्हें घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। बीएसएल ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति जताई है। गुरुवार को ‘बीएसएल विस्थापित अप्रेंटिस संघ’ के बैनर तले लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर बीएसएल प्रशासनिक भवन के पास प्रदर्शन किया था। इस दौरान संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

विरोध प्रदर्शन और सियासी हलचल

आजसू और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सहित कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से मामले की विस्तृत जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!