सेना के जवानों का बड़ा ऑपरेशन, अफगानिस्तान में 11 तालिबानी आतंकी मारे
तिरान कोट (अफगानिस्तान). अफगानिस्तान के दक्षिणी उरुजगन प्रांत में अफगान राष्ट्रीय सेना के जवानों ने एक ऑपरेशन चलाकर 11 आतंकवादियों को मार गिराया. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा, यह ऑपरेशन शुक्रवार देर रात प्रांतीय राजधानी तिरान कोट के आसपास के क्षेत्रों में चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप 11 तालिबान आतंकवादी मारे गए.
बयान में कहा गया कि पूरी रात चले इस अभियान में आतंकवादियों के हथियार और गोला बारूद डिपो को ध्वस्त कर दिया गया. बयान में यह भी कहा गया कि यह ऑपरेशन उरुजगन में आतंकवादियों के गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से किया गया.
इसी बीच काबुल रिपोर्ट ने सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर का हवाला देते हुए कहा कि अफगानी सुरक्षा बल ने तीन पूर्वी प्रांतों से तालिबान और इस्लामिक स्टेट से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अफगान राष्ट्रीय सेना के जवानों ने इन लोगों को शुक्रवार के तड़के नांगरहार, लघमान और कुनार प्रांत से गिरफ्तार किया.