हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को लेकर धर्म जागृति मंच की तैयारी तेज

 

बिलासपुर. धर्म जागृति मंच बिलासपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा संस्थापक स्वर्गीय प्रेम श्रीवास के मार्गदर्शन में विगत 32 वर्षों से पंचमुखी हनुमान मंदिर, बुधवारी बाजार से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। यह आयोजन बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बजरंगबली के जन्मोत्सव पर होने वाले प्रथम आयोजन के रूप में अपनी विशेष पहचान रखता है।

इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष भी 12 अप्रैल 2025 को अपराह्न 3:00 बजे से पंचमुखी हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में डीजे, धूमिल, पंथी नृत्य, सुवा नाच, डंडा नाच, कीर्तन मंडलियां, भजन मंडलियां, ताशा पार्टी, बैंड पार्टी समेत दर्जनों भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालु सहभागिता करेंगे।

आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु समिति की तृतीय बैठक शहर के मध्यस्थ गोलबाजार स्थित हरदेव लाल भगवती मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!