गुहा निषाद राज जयंती समारोह में पहुँचे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने पिछड़ों को आगे आने किया प्रोत्साहित
सक्ती. छ. ग.केंवट निषाद समाज के आराध्य देव महराजा गुहा निषाद राज की जयंती समारोह सक्ति जिले के अंतर्गत बरेकेल क्षेत्र के ग्राम भेडिकोना में शुक्रवार को धूम धाम से मनाया गया है। जयंती समारोह में पहुँचे बतौर मुख्य अतिथि छ. ग.पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने भगवान श्री राम का जय कारा लगाते हुए कार्यक्रम में उपस्थित केंवट समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा समाज के एक छोटे से पद में रहकर भी मैंने समाज के लिए निरंतर संघर्ष करता रहा जिसका परिणाम यह निकला की मैं आज आगे हूँ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारे समाज का गौरव रखते हुए मुझे पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बना दिया है। पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ने के लिए मेहनत करना होगा तभी पिछड़ा वर्ग आगे बढ़ेगा जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को आगे बढ़ाने के लिये मेहनत कर रहे है और भारत को विश्वगुरु बनाने संघर्षरत है हमारा समाज उनसे प्रेरणा ले व निरंतर आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अथिति के रूप में उपस्थित चंद्र पुर विधायक यादव ने कहा सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षित होना होगा साथ ही अपने और अपने समाज के महत्व को समझना होगा पिछड़े वर्ग के लोगों को सरनेम जैसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा राज्य मे पिछड़े वर्गों का सरनेम केंद्र में जाकर परिवर्तित हो जाता है इस वजह से आरक्षण का लाभ भी नही मिल पाता है जिससे हमारे समाज के भाई बहन बड़े पदों में जाने से वंचित हो जा रहे है आग्रह करता हूँ कि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष इस पर विचार कर इस समस्या का समाधान करें ।
विशिष्ठ अतिथि के आसंदी से बिलासपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा ने कहा जिस निषाद राज ने प्रभु श्री राम चन्द्र को अपने नौका में बैठाकर नदी पार कराया उस निषाद राज का वंशज होना बड़े ही गर्व की बात है और वीरांगना बिलासा दाई केंवटिन की पावन भूमि में जन्म लेना मेरे लिए गौरव की बात है इसलिए आज यहाँ आने का मौका मिला है ।
अन्य विशिष्ठ अतिथियों में अमृत लाल साहू ने भक्ति मय रूप से प्रभु श्री राम का गुणगान किया और भगवान श्रीराम चन्द्र को नौका में पार लगाने वाले निषादराज के पिता को राजा दशरथ का मित्र बताया।
विशिष्ठ अतिथि जैजै पुर जनपद पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष पुष्पा परदेशी खूँटे ने मंच से कहा केंवट समाज के हर समस्या में मैं उनके साथ खड़ा हूँ ।
गुहा राज निषाद जयंती समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों ने स्वागत गीत में अरपा पैरी के धान राज्य गीत पर नृत्य किया जिससे उन्हें उपस्थित अतिथियों ने पारितोषिक राशि देकर सम्मानित किया वही समाज के होनहार खिलाड़ी शुभम राम केंवट जिन्होंने बॉलीबॉल खेल में महारत हासिल की उन्हें भी समाज ने अतिथियों के हाँथो मोमेंटो देकर सम्मनित किया है । समारोह में निषाद व केंवट समाज के लोग अत्यधिक जनसंख्या में उपस्थित रहे जिनमे मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, चंद्र पुर विधायक राम कुमार यादव , पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा, मन्नू माधव केवट ( अध्यक्ष ) केंवट समाज बारापाली,राम कुमार केवट भेड़ी कोना सरपंच, लक्षमण केवट उप सरपंच, दुर्गा लाल केवट जनपद सदस्य, पुष्पा परदेशी खूंटे जनपद अध्यक्ष, अतिथि के रूप में रामेश्वर केवट अध्यक्ष केंद्रीय समिति शिवरिनारायण, बहत्तर राम केवट संरक्षक केंद्रीय समिति, महेत्तर सिंह नाविक अध्यक्ष बरेकेल परिक्षेत्र, कार्तिक राम निषाद सचिव बरेकेल, मनोहर केवट कोषाध्यक्ष बरेकेल, देवराम केवट सलाहकार बरेकेल, नौधा सिंह सह सचिव बरेकेल, खिलेश्वर प्रसाद केवट उपाध्यक्ष बरेकेल, कमल किशोर केवट उपाध्यक्ष बरेकेल, बहत्तर राम केवट संगठन सचिव, लाला राम केवट प्रचार सचिव, मोहन लाल केवट उप कोषाध्यक्ष,कयात राम केवट एडिटर, अच्छे राम केवट एडिटर, किशोर कुमार केवट सर्किल, खीरत राम केवट सचिव, संजय कुमार केवट, सर्किल, उजीत राम केवट सर्किल, बैसाखू राम केवट कार्यकारिणी, तिहारु राम केवट, प्रहलाद केवट, राज कुमार केवट, गोरे लाल केवट, दलेश्वर प्रसाद केवट, धनसाय केवट रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष, गंगाराम केवट पूर्व अध्यक्ष केंद्रिय समिति, लगन साय केवट अध्यक्ष सक्ति, दयाराम केवट सचिव, दशरथ केवट कोषाध्यक्ष बरगड़,गोपाल निषाद शिक्षक, मंच का सफल संचालन डॉ. सनत कुमार केवट कोषाध्यक्ष केंद्रीय समिति शिवरिनारायण ने किया , आभार व्यक्त महेत्तर सिंह नाविक का रहा ,।