Corona Virus: भारत ने चीनी पासपोर्ट के लिए ई-वीजा किए रद्द, यहां पढ़िए क्या है देश का ताजा हाल
नई दिल्ली. भारत सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के निबटने के लिए एहतियातन चीनी पासपोर्टधारी लोगों के लिए ई-वीजा रद्द कर दिया है. रविवार को विदेश मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से चीनी पासपोर्ट होल्डर्स के लिए सभी इलेक्टॉनिक वीजा (e-visa) जारी करना बंद कर दिया है. यह फैसला पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 360 से उपर पहुंच जाने के बाद लिया गया है.
300 से ज्यादा लोगों को रखा गया है निगरानी में
भारत सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगभग 300 यात्रियों को सेना के निगरानी कैंप में रखा है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अभी तक लगभग 300 यात्रियों (7 मॉलदीव नागरिकों समेत) को सेना द्वारा बनाए गए निगरानी कैंप में रखा गया है. इन सभी यात्रियों को अगले 14 दिनों तक जांच के दायरे में रखा जाएगा. सरकार का कहना है कि अभी तक 445 फ्लाइटों से आए 58,658 यात्रियों की जांच हो चुकी है. इनमें से 142 यात्रियों में संक्रमण के लक्षण देखते हुए निगरानी में रखा गया है.
20 देशों में फैला संक्रमण
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से जारी बयान के अनुसार अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 20 देश प्रभावित हो चुके हैं. चीन के बाहर लगभग 130 मामले अलग – अलग देश से रिपोर्ट हुए हैं. सिर्फ अमेरिका में ही आठ पॉजीटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक 360 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा चीन समेत पूरी दुनिया में इस जानलेवा संक्रमण से 17,000 लोग ग्रसित हो चुके हैं.
ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर चुका है WHO
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले हफ्ते ही WHO ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय महामारी घोषित किया है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन-World Health Organizatio (WHO) ने ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है. इसी के साथ ही अब पूरी दुनिया में इस वायरस से लड़ने के लिए एक साथ काम किया जाएगा और इसके संक्रमण को रोकने के लिये वैश्विक स्तर पर टीके तैयार करने का काम होगा.