कांग्रेस नेत्री स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने जिला पंचायत स्थाई समिति चुनाव का किया बहिष्कार
चुनाव में गलत निर्वाचन नियमों का पालन
बिलासपुर . कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने आज जिला पंचायत में स्थाई समितियां के चुनाव का बहिष्कार कर दिया है, उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के अधिकारियों के द्वारा गलत नियम के तहत चुनाव करवाया जा रहा है ,जो की पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन है एवं अवैधानिक है,, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने कहा कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में पंचायती राज अधिनियम की धारा 1993 एवं 1994 के अनुसार तीन स्थाई समितियां होती हैं ,अन्य स्थाई समितियां को सामान्य सभा के प्रस्ताव के पश्चात बढ़ाया जाता है, जिला पंचायत की आज प्रथम बैठक थी इसके पूर्व ही जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव पर कलेक्टर के माध्यम से चार समितियां का वृद्धि कर लिया गया है, जो की अवैधानिक है बिना सामान्य सभा की बैठक किए बिना किसी भी प्रकार से समितियां में वृद्धि करना नियमों का उल्लंघन है जब जिला पंचायत के विहित अधिकारी से सीमा की स्थिति त्रिलोक श्रीवास ने सामान्य सभा का प्रस्ताव मांगा इसके तहत चार समितियां की वृद्धि की गई है तो उनके द्वारा टालमटोल कर दिया गया, जिला पंचायत के अधिकारी सत्ता के दबाव में खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, साथ ही साथ आज जिला पंचायत स्थाई समिति के चुनाव में यह भी प्रस्ताव आया की पांच सदस्यों के अनुपात में तीन सदस्य रहेंगे जिसमें नियम है कि सभापति बनने के लिए एक समर्थक और एक प्रस्तावक का होना अनिवार्य है, इस पर भी उन्होंने आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो चुनाव लड़ना चाहता है सभापति बनना चाहता है वह भी चुनाव लड़ेगा तो उसे प्रस्तावक समर्थक लगेंगे पूर्व में पांच सदस्य थे सदस्यों की संख्या घटना भी सत्ता के दबाव में किया जा रहा है, ताकि कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य किसी समिति में सदस्य ना बन पाए, और भविष्य में वह कानूनी प्रक्रिया के लिए स्वतंत्र है , उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों के द्वारा नियम विरुद्ध किए जा रहे चुनाव का बहिष्कार कर दिया.