गरीबों और आम जनता का घर मकान तोड़ना ही है सरकार का सुशासन: त्रिलोक
बिलासपुर. जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से वर्तमान में बिरकोना के आम जनों का मकान तोड़ा गया है, इसके पूर्व एक पखवाड़े लगभग पूर्व में लिंगीयाडीह अपोलो जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर सैकड़ो लोगों के मकान को तोड़ा गया था ,इसी विषय में इस कार्रवाई का विरोध करते हुए जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ,मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्रमांक- 3 ,,ने कहा कि गरीबों का, आम जनता का भरी गर्मी में मकान तोड़ना यही विकास है, और विष्णु देव सरकार का यही सुशासन है, उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या अवैध कब्जे का समर्थन नहीं करते हैं परंतु जो लोग 20 साल 30 साल 40 साल से घर मकान बनाकर, गरीब, निम्न और मध्यम वर्ग की परिवार अपना जीवकोपार्जन कर रहे थे, अपने परिवार को आसरा दिए थे, उनका बिना व्यवस्थापन किए बिना उनकी व्यवस्था की किय, घर उजiड़ने का कार्य के अलोकतांत्रिक के साथ अमानवियतi है, हमारे भारतीय संस्कृति में चिड़िया पक्षियों के भी घोसला उजiड़े नहीं जाते ,जब तक के लिए उनके लिए कोई और बसाहट की व्यवस्था न किया जाए, और इतने बड़े काम हो रहे हैं और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चुप क्यों है, क्या ऐसा समझना चाहिए के जनप्रतिनिधि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के समर्थन प्रशासन के ऐसे तानाशाही कार्रवाई के साथ है, उन्होंने प्रेस के माध्यम से जिला कलेक्टर से बिरकोना और लिङ्गीयiडी के विस्थापित परिवारों के लिए व्यवस्थापन और मुआवजा देने की भी मांग कही है ,और कहा है कि निकट भविष्य में शीघ्र ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों कांग्रेस जनों सामाजिक संगठनों का बैठक कर यदि उनके प्रभावित पारिवार को हित में कार्य नहीं हुआ प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगाl