प्रदेश पत्रकार यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
बिलासपुर: प्रदेश पत्रकार यूनियन की जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक अवि बिल्डकॉन, दूसरी मंजिल, गुरूकृपा टॉवर, मेन रोड, व्यापार विहार, बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की और इसमें आगामी 25 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित पत्रकारिता जगत के ऐतिहासिक सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में महबूब सालप, अविनाश पटेल, दुलाल मुखर्जी, हसन अली, अलीम अंसारी, परमेश्वर दास, सुमन, अब्दुल कलीम, सपिच हुसैन, प्रदीप राय, पवन कुमार गिरी, मनोज कुमार निषाद, एवं विजय कुमारसा शामिल थे। सभी ने संगठन की मजबूती, पत्रकारों के अधिकार एवं कल्याण, और सम्मेलन की सफलता को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक के दौरान यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक और प्रभावशाली बनाने हेतु सभी सदस्य अपने-अपने स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके लिए जनसम्पर्क अभियान को व्यापक रूप से चलाने, आमंत्रण पत्र भेजने और मीडिया कवरेज सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर योजना बनाई गई।