कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय और पूरी सहायता मिलनी चाहिए
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद हालात की जानकारी लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। कांग्रेस नेताओं ने साथ ही कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय और पूरी सहायता मिलनी चाहिए। खड़गे ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करने का आग्रह किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार देर रात उन्होंने गृह मंत्री शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पहलगाम में हुए घृणित जनसंहार के बारे में बात की जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।