February 3, 2020
बेलगहना के वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में पुनर्मतदान 5 फरवरी को
बिलासपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत 3 फरवरी को जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत बेलगहना के मतदान केन्द्र-37 के वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में पंच पद के मतपत्र त्रुटि के कारण मतदान प्रभावित हुआ है। इसके परिणामस्वरूप रिटर्निंग आफिसर कोटा ने पुनर्मतदान कराये जाने की अनुशंसा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रस्तावित की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त प्रस्ताव कर विचार करने के पश्चात पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त वार्ड के मतदान को शून्य घोषित करते हुए अब 5 फरवरी 2020 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है। मतगणना उसी दिन मतदान के पश्चात किया जायेगा।