केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत मजदूर लाभ उठाएं.. अभय नारायण राय

 

बिलासपुर. 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर व्यापार विहार स्थित भारतीय खाद्य निगम बिलासपुर में मजदूर दिवस छत्तीसगढ़ हथलन श्रमिक संघ बिलासपुर द्वारा मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नया माल गोदाम ट्रक मालिक संघ एवं रेलवे कामगार मजदूर यूनियन के संरक्षक अभय नारायण राय विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह छाबड़ा संरक्षक छत्तीसगढ़ हथालन श्रमिक संघ कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे कामगार मजदूर यूनियन के एवं ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न रात्रे ने की विशेष अतिथि के तौर पर डिपो प्रबंधक श्री अनूप कुमार यूनियन के अध्यक्ष राजेश तिवारी उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर एवं रेलवे कामगार मजदूर संघ के उबारन कुर्रे उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभय नारायण राय ने मई दिवस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दीऔर मजदूर साथियों से अपील की की मजदूर दिवस के दिन हम सब संकल्प ले की मिलजुल कर काम करेंगे कार्यस्थल को स्वच्छ रखेंगे और अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए संघर्ष करते रहेंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी श्रमिक योजनाओं का लाभ हम सबको लेना चाहिए और यूनियन के पदाधिकारी प्रयास करें कि मजदूरों को योजनाओं का लाभ मिले । कार्यक्रम को भाई शत्रुघ्न रात्रे महेंद्र सिंह छाबड़ा और डिपो प्रबंधक अनूप कुमार जी ने संबोधित किया सभी ने मजदूर दिवस की बधाई दी डिपो प्रबंधक ने मजदूरों से आग्रह किया किया यह दिवस हम सबको अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी याद दिलाता है भारतीय खाद्य निगम का गोदाम स्वच्छ रहे और हम अपना काम पूरी मेहनत लगन से करें ।अधिकारी कर्मचारी और हमारे हमाल साथी अलग नहीं है इस परिवार के ही हिस्से हैं । कार्यक्रम के अंत में सभी 20 मजदूर टोलियों को पीने के पानी के लिए 20 लीटर का जार प्रदान किया गया ताकि मधुर साथी ठंडा और स्वच्छ जल पी सके । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष गुरुजीत सिंह धनोआ मोहम्मद हसन कार्तिक राम शिव कुमार पिंटू चंद्रभान गौतम बलविंदर विनोद प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में सभी मजदूर साथी उपस्थित थे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!