May 4, 2025
बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुले, चारधाम शुरू
बद्रीनाथ: गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट आज रविवार सुबह छह बजे विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद कपाट खुलने की इस पावन घड़ी में देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भारी उत्साह और आस्था के साथ भाग लिया। बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम बद्वीनाथ केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो गई है।
चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना, और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच खोले गए। इस दौरान भगवान बद्रीनाथ की उत्सव मूर्ति को विशेष श्रृंगार के साथ मंदिर गर्भगृह में विराजमान किया गया। पुजारियों और तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में यह अनुष्ठान संपन्न हुआ।