अरपा पार को अलग नगर निगम का दर्जा देने की मांग तेज़

 

 नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन, हस्ताक्षर अभियान से जुटा जनसमर्थन

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व।  शहर के अरपा पार क्षेत्र को लेकर एक बार फिर नगर निगम बनाने की मांग ने ज़ोर पकड़ लिया है। इस मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरी चिंता और सक्रियता देखी जा रही है। लगातार बढ़ती आबादी, अव्यवस्थित विकास और सुविधाओं की भारी कमी के चलते अरपा पार को एक स्वतंत्र प्रशासनिक इकाई के रूप में विकसित करने की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। अब यह मांग व्यापक जनआंदोलन का रूप लेती जा रही है।

वर्तमान में अरपा पार क्षेत्र में कुल 22 वार्ड शामिल हैं, लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि विकास कार्यों की रफ्तार बेहद धीमी है और नगर निगम की सुविधाएं इस क्षेत्र तक पूरी तरह नहीं पहुंच पातीं। बिलासपुर शहर की सीमा के भीतर रहकर भी अरपा पार आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। नागरिकों का तर्क है कि अगर इस क्षेत्र को अलग नगर निगम का दर्जा दे दिया जाए, तो विकास योजनाएं अधिक केंद्रित और प्रभावी रूप से लागू हो सकेंगी।

नागरिक सुरक्षा मंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इसी मांग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंच के संयोजक अमित तिवारी के नेतृत्व में  ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि अरपा पार क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं और नगर निगम की ओर से दी जा रही सुविधाएं अपर्याप्त हैं। अमित तिवारी ने बताया कि “अरपा पार की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उसी अनुपात में विकास कार्य नहीं हो रहे। एक अलग नगर निगम बनने से इस क्षेत्र को अपनी योजनाएं बनाने और अपने बजट का बेहतर उपयोग करने की स्वतंत्रता मिलेगी, जिससे हर स्तर पर विकास तेज होगा।”

हस्ताक्षर अभियान से मिल रहा जनसमर्थन

नागरिक सुरक्षा मंच ने इस मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है, जिसमें अब तक हज़ारों लोग शामिल हो चुके हैं। लोगों ने सड़कों पर, सार्वजनिक स्थानों पर और ऑनलाइन माध्यमों से अभियान को समर्थन दिया है। मंच की योजना है कि आगामी दिनों में हस्ताक्षरित याचिका राज्य सरकार को भी सौंपी जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!