सरवानी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक पर गंभीर आरोप
गाली-गलौज,धमकी और शासकीय योजनाओं में बाधा डालने का मामला आया सामने
पीड़ित ग्रामीण ने रिकॉर्डिंग सहित की लिखित शिकायत
बिलासपुर/बोदरी : सरवानी ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक राजेश राज पर ग्रामवासी रमेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए शासन-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण)के अंतर्गत पात्र होते हुए भी रोजगार सहायक द्वारा निजी द्वेष के चलते उनका नाम सूची में नहीं डाला गया और जब इस विषय में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। रमेश यादव,निवासी ग्राम सरवानी,ने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल 2025 को उन्होंने रोजगार सहायक को फोन कर योजना के संबंध में जानकारी चाही थी। प्रारंभ में राजेश राज ने निजी कार्य का हवाला देते हुए शाम को बात करने को कहा, परंतु जब शाम को पुनः संपर्क किया गया तो उन्होंने अत्यंत अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि “जो करना है कर लो, मैं तुम्हारा आवास नहीं निकालूंगा”,और साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़ित रमेश यादव ने यह भी बताया कि इस घटना की पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है,जिसे उन्होंने शिकायत पत्र के साथ संलग्न किया है। इसके अलावा, ग्राम के कोटवार ने भी रोजगार सहायक के पक्ष में बात करते हुए पीड़ित को अपमानित किया और रोजगार सहायक की मौजूदगी में ही फोन पर दुर्व्यवहार किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश
ग्राम सरवानी के अन्य ग्रामीणों ने भी रोजगार सहायक राजेश राज के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों के अनुसार, वह अक्सर लोगों से अभद्र भाषा में बात करता है,पद का दुरुपयोग करता है और खुलेआम कहता है कि उसे कोई उसके पद से नहीं हटा सकता। उसका रवैया कई बार योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा बन चुका है,जिससे कई पात्र ग्रामीण अब तक लाभ से वंचित हैं।