भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी से प्रदेश की जनता त्रस्त, सत्ता के मद में बहन बेटियों को रेप की धमकी

 

रायपुर.  भाजपा नेताओं द्वारा महिलाओं से मारपीट और बलात्कार की धमकी के लगातार आ रही शिकायतों को सत्ता पोषित गुंडागर्दी करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि न्यायधानी बिलासपुर और रायपुर में सत्ता के मद में चूर भाजपा के नेता प्रदेश के बहन, बेटियों से मारपीट कर रहे हैं, खुले आम बलात्कार की धमकी दे रहे हैं। बिलासपुर में भाजपा नेता नवीन और राजधानी रायपुर में जवाहर नगर मंडल उपाध्यक्ष सोनू के द्वारा शराब के नशे में मारपीट और मां, बेटी को रेप करवा देने की धमकी साय सरकार के सुशासन की पोल खोलती है, असामाजिक तत्वों में कानून का डर खत्म हो गया है, महिलाओं को खुलेआम बलात्कार करने की धमकी जंगलराज है, भाजपा नेताओं के महिला विरोधी चरित्र का प्रमाण है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद से भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी चरम पर है। पहले भी इसी तरह से भाजपा नेताओं की दबंगई और उसके बाद आरोपियों को संरक्षण का प्रमाण छत्तीसगढ़ की जानकारी देखा है। पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष मोनू  ने जब शराब के नशे में पुलिस थाने के सामने हाईवे पर हंगामा किया था, उस घटना में भी उल्टे भाजपा नेता के दबंगई के खिलाफ कार्रवाई करने वाले थानेदार को सजा दी गई। भाजपा रायपुर जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने तिल्दा नेवरा में जो आगजनी की घटना की, ट्रेलर और गैरेज जलवाए, उस मामले में भी पीड़ितों को ही प्रताड़ित किया गया। सरकार की इसी तरह की नाकामी और दुर्भावना पूर्वक कार्यवाहियों से अपराधियों में कानून का खौफ खत्म हो गया है, अपराधी बेलगाम हो गए हैं, प्रदेश में अपराध दिनों दिन बढ़ रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि बेटी बचाओ भाजपा के लिए केवल नारा है, असलीयत इसके उलट है। भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी और बदसलूकी पूरे प्रदेश में चरम पर है। सोशल मीडिया में उजागर होने से इस तरह के अनेकों प्रकरण सामने आ रहे हैं वरना प्रशासन ने भाजपा नेताओं के कुकृत्यों पर परदेदारी में कोई कसर नहीं छोड़ा है। भैयालाल राजवाड़े की धमकी, महिला बाल विकास मंत्री के पति और परिजनों के विधी विरुद्ध कारनामों, विक्रम उसेंडी से लेकर कांकेर सांसद भोजराज नाग की गुंडागर्दी और अब भाजपा के छुटभैया नेताओं के दबंगई को प्रदेश की जनता देख रही है। सत्ता के अभिमान में नीचिता की पराकाष्ठा लांघ रहे हैं भाजपाई, महिलाओं से घर में घुसकर मारपीट और बलात्कार की धमकी देने का साहस के पीछे किसका संरक्षण है?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!