मंत्री ओपी चौधरी बताएं वह 6 अधिकारी कौन है? जिसकी गड़बड़ियों की फाइल बनाने के बाद उस पर कार्रवाई नहीं की गई

- भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही
रायपुर. मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा 6 अधिकारियों की गड़बड़ियों की फाइल बनाने के बाद कार्यवाही नहीं करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मंत्री ओपी चौधरी को बताना चाहिए कि वो 6 अधिकारी कौन है? जिनकी भ्रष्टाचार अनियमितता की फाइल बनाने के बाद मंत्री ओपी चौधरी ने उनको एसीबी और ईओडब्ल्यू से जांच कराने का डर दिखाया और फाइल को दबाकर बैठ गए उन पर कार्यवाही क्यों नहीं किया? मंत्री ओपी चौधरी का उन 6 अधिकारियों के साथ क्या सांठगांठ है? क्या ओपी चौधरी की भी फाइल उन अधिकारियों के पास है जिसका उजागर होने का डर सता रहा था? उन अधिकारियों के गड़बड़ियों में चौधरी भी शामिल है इसलिए कार्यवाही करने में हाथ कांप रहे थे? इससे स्पष्ट है कि भ्रष्ट और अनियमितता बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भाजपा सरकार का संरक्षण है?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री अब मंत्री ओपी चौधरी के भ्रष्ट अधिकारियों के फाईल बनाने की सार्वजनिक स्वीकृति और कार्यवाही नहीं करने के बाद तत्काल चौधरी को मंत्री पद से हटाये। उन छह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और भ्रष्टाचार की जांच हो।