सुशासन तिहार कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं की दी गई प्रभावी जानकारी

 

नगर निगम क्षेत्र में हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव, मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

लोकनर्तक दल की प्रस्तुति ने बांधा समां, स्थानीय कलाकारों ने दी मनोरंजक प्रस्तुति

बिलासपुर. सुशासन तिहार के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने लोगों में शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास को और मजबूत किया। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। इस आयोजन का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना, योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने के साथ ही प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार को जनसामान्य में प्रसारित करना था।
अरपा रिवर व्यूज साइड में आयोजित कार्यक्रम में विविध मनोरंजक और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं,इसके साथ ही शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी खेल प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल, पारंपरिक लोकनृत्य एवं स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं।
कार्यक्रम में नगर निगम बिलासपुर क्षेत्र के हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने पर उनकी समस्या का त्वरित निराकरण किया गया, कुछ लोगों को जहां राशन कार्ड मिला वहीं कुछ हितग्राहियों को पेंशन का लाभ दिया गया। कार्यकम में हितग्राहियों ने बताया कि किस तरह शासन की योजना का लाभ लेकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। सरकंडा निवासी पुरुषोत्तम दास ने बताया कि मुख्यमंत्री नोनी सुरक्षा योजना के तहत उन्हें एक लाख की राशि मिली है जो उनके लिए एक बड़ी मदद है। इसी तरह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के हितग्राही कपिल शाह, प्रकाश और इंद्रजीत कश्यप ने बताया कि उन्हें योजना के तहत लोन प्राप्त हुआ है जिससे उन्होंने अपना रोजगार शुरू किया है। कौशल प्रशिक्षण योजना और स्वरोजगार के लिए ऋण प्राप्त करने वाले हितग्राही प्रकाश ने भी अपने विचार रखे। सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने पर त्वरित रूप से मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि योजना और राशन कार्ड हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए सुशासन तिहार के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया।
कार्यक्रम में बाल कलाकार तनिष्क वर्मा, प्रकाश, अदिति द्वारा गीत ,नृत्य और भरथरी की प्रस्तुति दी गई,वहीं युवा छात्र अंबुज द्वारा ओज पूर्ण कविता का पाठ किया गया।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी,खेल प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों और स्थानीय कलाकारों को अपर संचालक जनसंपर्क श्रीमती इस्मत जहां दानी, उपसंचालक संभागीय जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर श्री एम डी पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक श्री मनोज सिन्हा और कार्यक्रम अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!