May 10, 2025
क्या आप जानते हैं कि ये कपूर कज़िन्स कभी ऑन-स्क्रीन रोमांस कर चुके हैं!

मुंबई /अनिल बेदाग : अगर आप सालों से बॉलीवुड की गॉसिप्स फॉलो कर रहे हैं, तो आपको पता होगा कि सोनम कपूर और रणबीर कपूर को एक समय पर एक रूमर्ड कपल माना जाता था। हालांकि, दोनों ने कभी इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया। लेकिन… अब सामने आया है एक और बड़ा खुलासा: सोनम कपूर और रणबीर कपूर असल में कज़िन हैं। इन दोनों स्टार किड्स ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था, और तभी से उनके अफेयर की अफवाहें इंटरनेट पर छाई रहीं।
निर्मला कपूर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, ने सुरिंदर कपूर से शादी की थी, जो लीजेंडरी एक्टर पृथ्वीराज कपूर के कज़िन थे। इस तरह ये दोनों कपूर स्टार्स एक ही एक्सटेंडेड फैमिली का हिस्सा हैं। इस दिलचस्प खुलासे को सोनल कालरा ने अपने शो द राइट एंगल में साझा किया, जिसे गौतम ठक्कर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
ये जानना दिलचस्प है कि इन्होंने कभी रोमांटिक लीड्स के रूप में साथ काम किया था लेकिन बॉलीवुड में, जहां रील और रियल की लाइन अक्सर धुंधली हो जाती है, ऐसे किस्से सेलिब्रिटी लाइफ का ही हिस्सा हैं।