विश्व हिंदी परिषद शैक्षिणिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी घोषित
बिलासपुर /छत्तीसगढ़: विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली भारत के छत्तीसगढ़ शैक्षणिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ.संगीता बनाफर ने विश्व हिंदी परिषद छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की हैं। ज्ञात हो यह संस्था हिंदी को विश्व भाषा बनाने और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह परिषद विश्व हिंदी परिषद हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए एक प्रमुख संगठन के रूप में कार्यरत् है। इसे विश्व स्तर पर स्थापित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर दुनिया भर में अखंडता और एकता स्थापित करते हुए हिंदी शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने संगठन द्वारा समय-समय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।बैठक में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा हुई और डॉ. बनाफर ने सभी पदाधिकारियों को नई-दिल्ली से जारी प्रपत्र सौंपकर शुभकामनाएं दीं। सम्मानित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की प्रथम सूची इस प्रकार है -डॉ ए.के. यदु सेवानिवृत्ति एग्जीक्यूटिव ऑफिसर -विश्व हिंदी परिषद छत्तीसगढ़ अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ,डॉ आभा गुप्ता वरिष्ठ साहित्यकार उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ , डॉ. भारती यादव मेधा साहित्यकार, रायपुर छत्तीसगढ़ महामन्त्री सांस्कृतिक प्रकोष्ठ , डॉ. रंजना चतुर्वेदी प्रिंसिपल डी एल एस महाविद्यालय, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शैक्षणिक प्रकोष्ठ ,डॉ.अनीता सिंह प्रिंसिपल महाराणा प्रताप महा- विद्यालय,महामन्त्री छत्तीसगढ़ शैक्षणिक प्रकोष्ठ , शिवनंदन शुक्ला जी यूट्यूब एवं सोशल मीडिया प्रमुख, छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी।
संगठन के विस्तार को लेकर पूर्व छतीसगढ़ राजभाषा आयोग अध्यक्ष एवं थावे यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विनय कुमार पाठक एवं वरिष्ठ साहित्यकार केशव शुक्ला ने भी हर्ष प्रकट किया है।