‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हमारे सैनिकों की वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गईं : मोदी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह पंजाब में आदमपुर वायु सेना केंद्र पहुंचे और यहां उन्होंने वायु सेना के उन जवानों से बातचीत की जो पाकिस्तान के साथ हाल में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे। वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया ने अभी अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जय घोष की असली ताकत देखी है। बता दें कि इस संबोधन के बाद पीएम मोदी शाम 5.30 बजे विदेश मंत्रालय की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि देश के सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का प्रण है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।
पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब ‘‘हमारे सशस्त्र बलों ने उनके परमाणु ब्लैकमेल की धज्जियां उडाईं, तो हमारे दुश्मनों को ‘भारत माता की जय’ का महत्व समझ में आया।”
उन्होंने कहा, ‘‘भारत माता की जय केवल एक नारा नहीं है, बल्कि हमारे सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का प्रण है। जब हमारे ड्रोन और मिसाइल दुश्मनों पर हमला करते हैं, तो उन्हें ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आपकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगी। मैं हमारी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के कर्मियों को सलाम करता हूं।” प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वायुसेना कर्मियों से बातचीत की, जो पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल रहे थे।