राष्ट्र सृजन अभियान के प्रमुख द्वारा समारोह प्रशंसा
नगर के आयोजन की प्रशंसा की
बिलासपुर. राष्ट्र सृजन अभियान नई दिल्ली भारत के प्रमुख डॉ.प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने नगर में 12 मई को सम्पन्न हुए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा-” भारत गौरव अलंकरण समारोह एवं विकलांग विमर्श राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुझे विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित करने हेतु डॉ. विनय पाठक जी का हृदय से आभारी हूँ।पूरी आयोजन समिति को इस भव्य, सफल और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।
इतना समृद्ध मंच, विद्वान वक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति, और अतिथियों के स्वागत एवं निवास की उत्कृष्ट व्यवस्था देखकर मैंने बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों को भी पीछे पाया।यह मेरा पहला बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रवास था, परंतु यहाँ के स्नेह, सम्मान और आत्मीयता ने मुझे अत्यंत अभिभूत कर दिया है।यह यात्रा मेरी स्मृतिपटल पर एक सुखद और अमिट अनुभव बनकर सदैव बनी रहेगी।