प्रेस फोटो ग्राफर पर जानलेवा हमला, पुलिस ने पांच आरोपियों की निकाली बारात

 

 

 

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र के साव धर्मशाला के पास रहने वाले प्रेस फोटो ग्राफर शेखर गुप्ता व उसके पिता के साथ एक दर्जन से ज्यादा आसामाजिक युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने एक इस घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ले वालों का कहना है कि कतियापारा के युवक यहां आकर आये दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए। देर रात तक जुआ जमाने वाले इन युवकों की धरपकड़ नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं।

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हमला करने वाले पांच युवकों को हिरासत में लिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी अशोक गुप्ता की रिपोर्ट पर की दिनांक 23/5/2025 को प्रार्थी का लड़का शेखर गुप्ता रात करीबन 10/30 बजे ऑफिस से अपने घर कतिया पारा वापस आया तो उसके घर के सामने कुछ लड़के खड़े थे गाड़ी को किनारे करने को बोला तो उसी बात को लेकर. राहुल सिह, मिथिलेश सिह, एवं शुभम के द्वारा शेखर गुप्ता को गाली गलीचे कर चले गए, थोड़ी देर बाद आरोपी राहुल, मिथिलेश, शुभम अपने अन्य साथियो के साथ हाथ में डंडा लाठी लेकर, प्रार्थी के घर आए और प्रार्थी घर अंदर घुस कर मां बहन की अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लाठी डण्डा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं राहुल सिंह चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया आरोपियों द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी अशोक गुप्ता और आहत शेखर गुप्ता को चोट आयी है जिनका सिम्स अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा है,प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 281/25 धारा 333,296,115(2),351(2),3(5) दर्ज कर विवेचना की गयी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम बनाकर. दबिश दी गयी आरोपी राहुल ,शुभम सोनी, मिथिलेश सिह, रोहन साहू, काव्यांशु विनोदीया को घटना के 2 घण्टे के अंदर पकड कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों की निशानदेही पर डण्डा, चाकू एवं अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकिल, स्कूटी की जप्त की गयी आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर गांधी चौक से घटना स्थल कतियापारा में आरोपियों की निशानदेही पर जप्ती कार्यवाही की गयी, घटना क्षेत्र कतियापारा, गांधी चौक में आरोपियों का जुलूस निकाला गया द्य आरोपियों को दिनाक 24/5/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों का पता तलास किया जा रहा है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!