May 25, 2025
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रामजी लाल अग्रवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता वरिष्ठ समाजसेवी रामजी लाल अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया है।
डॉ. महंत ने कहा कि, श्री राम जी अग्रवाल रायपुर महावीर गौशाला के संस्थापक रहते हुए गौसेवा के लिए अतुलनीय कार्य किया है। हमेशा ही समाज उत्थान के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे तथा इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।