May 26, 2025
वडोदरा में मोदी के रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार, पुष्पवर्षा की
नई दिल्ली : भारतीय सेना की वीर अधिकारी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मीडिया समन्वय की अगुआई करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार आज वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल हुआ। सेना से गहरा नाता रखने वाले इस परिवार ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर से 1999 में जुड़ी थीं। वर्ष 2016 में वे बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी बनी थीं। अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रभावशाली मीडिया प्रबंधन के लिए उनकी सराहना की जा रही है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, के जवाब में भारत की राष्ट्रीय प्रतिक्रिया थी।