बेलतरा क्षेत्र में बेजा कब्जा, अवैध उत्खनन पर रोक की मांग

 

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास जिलाधीश से की भेंट

बिलासपुर.  जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक -जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3 ,आज अपने दर्जनों सहयोगियों कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ बिलासपुर जिले के जिलाधीश संजय अग्रवाल से भेंट करके उन्हें चांटीडिंह चिंगराजपारा में जो अभी अपोलो रोड से शनिचरी रपट चौक तक अवैध अतिक्रमण कब्जा हटाने अभियान चलाया जाना है, एवं खमतराई के लगभग 500 लोगों को नगर निगम से नोटिस जारी हुआ है, उन पर रोक लगाने एवं बिरकोना, लिङ्गीयiडीह जो नगर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण अभियान चलाया गया था ,जिनके मकान तोड़े गए थे उनको व्यवस्थापन करने मुआवजा प्रदान करने, तथा कोनी सहित आसपास रेत के अवैध उत्खनन तत्काल रोकने, और कोनी जो एजुकेशन हब है वहां शराबबंदी बंद करने की मांग को लेकर मिले, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि वह अतिक्रमण के पक्षधारी नहीं है परंतु यदि कोई व्यक्ति निस्तार बाधित करता है तो उस पर कार्यवाही किया जाना चाहिए,, लेकिन जो लोग वर्षों से 25 साल 50 वर्ष से घर बना कर रह रहे हैं, छोटे-मोटे दुकानदारी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं वहां 120 फीट रोड बनाने का तुक क्या है, 120 फीट का रोड किस उद्देश्य से बनाया जा रहा है ,यदि रोड जाम हो रहा है तो जो लोग रोड जाम कर रहे हैं ठेले वाले उसे यातायात विभाग के माध्यम से वहां कार्रवाई करें, इस प्रकार से उन्होंने कहा क्यों लगातार कई वर्षों से बिलासा ताल कोनी के सामने दिनभर और रात भर अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहे हैं ,अवैध उत्खनन और भंडारण के कार्रवाई करने का मांग कर रहे हैं, खनिज विभाग इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, साथ ही उन्होंने एजुकेशन हब के रूप में स्थापित होनी जहां तीन विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज एशिया का सबसे प्रथम और बड़ा आईटीआई महिला आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज सरस्वती शिशु मंदिर का भारत का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय, कृष्णा पब्लिक स्कूल आधारशिला विद्यालय जैसे दर्जनों शैक्षणिक स्थान स्थित है, और जहां देशभर से लोग आते हैं जो स्थल देश में छत्तीसगढ़ के शिक्षाधiनी के रूप से विख्यात रहा है, वहां शराब बंदी बंद करने की मांग को विगत 20 वर्षों से ज्यादा समय से कर रहे हैं, कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं इस वर्ष कोनी में शराब दुकान नहीं खुलने का मांग भी उन्होंने किया है, साथ ही साथ श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि यदि उनके मांग पर जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो भविष्य में क्षेत्र वासियों के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज, पवन सिंह ठाकुर, चंद्रप्रकाश केसरवानी दादूराम लiसकर श्री व्यास नारायण पांडे दीपक मानिकपुरी रोहित केवट विवेक पटेल सरपंच धूमा, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू राहुल गोरख मंगल वाजपेई मोहसिन खान राहुल सिंह ठाकुर रामेश्वर केसरी नवीन चंद्र दुबे मनीष भट्ट, हितेश कश्यप शुभम श्रीवास अरविंद शर्मा आदि दर्जनों लोग एवं कांग्रेस नेता उपस्थित थेll

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!