May 27, 2025
जनदर्शन और टीएल अब मंगलवार को
बिलासपुर. कलेक्टर बिलासपुर की साप्ताहिक जनदर्शन और टीएल बैठक अब मंगलवार को होगी। इसके पहले ये सोमवार को होती थी। मंगलवार को सवेरे 11 बजे मंथन सभाकक्ष में टीएल बैठक और दोपहर 1 बजे से जनदर्शन लगेगी। कलेक्टर ने कहा कि इसके पूर्व हर सोमवार को निगम के सभी जोन कमिश्नर और एसडीएम अपने कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे ताकि दूर से लोगों को छोटी मोटी कामों के लिए जिला कार्यालय आना न पड़े। कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।