मेकाहारा में पत्रकारों के साथ हुई गुंडागर्दी दुर्व्यवहार निंदनीय, आरोपी पर हो कड़ी कार्यवाही
- स्वास्थ्य मंत्री मेकाहारा की अव्यवस्था सुधारने में असफल, दरवाजे पर बाउंसर खड़ा कर नाकामी छिपा रहे
रायपुर । मेकाहारा में पत्रकारों के साथ बाउंसरों के द्वारा की गई गुंडागर्दी दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा एवं आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मेकाहारा में पत्रकारों के साथ बाउंसरों के द्वारा की गई गुंडागर्दी और दुर्व्यवहार बेहद निंदनीय है। कांग्रेस मांग करती है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। पत्रकारों के साथ हुई गुंडागर्दी के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जिम्मेदार हैं। स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने में असफल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मेकाहारा के दरवाजे पर बाउंसर खड़ा करके आखिर क्या छिपाना चाहते हैं? पत्रकारों का यह सवाल वाजिब है और जनता से सरोकार है, मेकाहारा में क्या कुछ अवैध काम हो रहे हैं जिसे जनता जान ना पाए इसलिए वहां पर बंदूकधारी बाउंसर खड़ा किया गया है? सरकार पत्रकारों को डराकर कलम पर बेड़ी डालना चाहती है। बस्तर में पत्रकार ने भ्रष्टाचार, रेत तस्करी, सड़क निर्माण में गड़बड़ी उजागर की तो एक पत्रकार की हत्या कर दी गई, चार पत्रकारों के गाड़ी में गांजा रखकर गांजा तस्करी के झूठा मामला दर्ज कराया गया। सरगुजा में पत्रकार के घर पर बुलडोजर चलाया गया। आखिर सरकार इतनी डरी हुई क्यों है?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि असल मायने में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था खुद ही बीमार हो गई है, सरकारी अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं। मेकाहारा के हृदय रोग विभाग, कैंसर रोग विभाग में मरीज को ऑपरेशन के लिए सिर्फ तारीख दिया जा रहा है, सरकारी अस्पताल में खून जांच, सीटी स्कैन, एक्सरा जांच नही हो रही है। मरीजों को फफूंद लगी दवाई दी जा रही है। अस्पतालों में मरीजों को ले जाने के लिए न ही स्ट्रेचर है, न व्हीलचेयर है, न एंबुलेंस है, न ऑक्सीजन की सुविधा है, पर्याप्त डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ नहीं है, इन्हीं सभी विषयों पर जनता की आवाज पत्रकार उठा रहे है। इससे स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य बेहतर होने के दावों की पोल खुल रही है। जनता परेशान है मरीजों को कंधे में उठाकर दर-दर भटक रही है और सरकार के स्वास्थ्य मंत्री शराब दुकान का निरीक्षण करते घूम रहे हैं। उन्हें सरकारी अस्पतालों का जायजा लेने की फुर्सत नहीं है, सरकारी अस्पतालों में बेहद खराब स्थिति है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है सरकार की कमियों को उजागर कर रहे है जनता की आवाज उठा रहे है उन्हें चुप कराने भाजपा सरकार गुंडों का सहारा ले रही है।