डरने वाला नहीं हूं… ट्रंप की धमकी पर बोले भारतीय मूल के जोहरान ममदानी
चंडीगढ़: भारतीय मूल के न्यूयॉर्क सिटी के डेमोक्रेटिक मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गिरफ्तारी और नागरिकता छीने जाने की धमकी पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। ममदानी ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से “डरने वाले नहीं हैं” और ट्रंप का यह रवैया लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इमिग्रेशन इवेंट के दौरान ममदानी को “कम्युनिस्ट” और “पागल” बताया और दावा किया कि वह संभवत: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं। ट्रंप ने धमकी दी कि यदि ममदानी ने यूएस इमिग्रेशन एजेंसी (ICE) के काम में बाधा डाली, तो उन्हें गिरफ्तार कर डिटेंशन कैंप में भेज दिया जाएगा और नागरिकता रद्द कर दी जाएगी।
जोहरान ममदानी ने ट्रंप की टिप्पणियों पर तीखा पलटवार करते हुए कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने मुझे गिरफ्तार करवाने, मेरी नागरिकता छीने जाने और डिटेंशन कैंप में डालने की धमकी दी है वो भी तब, जब मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा। यह सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं ICE को हमारे शहर में आतंक फैलाने से रोकूंगा।” उन्होंने आगे कहा “यह न सिर्फ लोकतंत्र पर हमला है, बल्कि हर उस न्यूयॉर्कवासी को डराने की कोशिश है जो अन्याय के खिलाफ बोलता है। लेकिन हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे।”