लायंस क्लब वसुंधरा ने किया डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान
बिलासपुर . डॉक्टर्स डे एवं चार्टर डे के उपलक्ष में लायंस क्लब वसुंधरा ने डॉक्टरों का सम्मान किया शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ से आयुर्वेदिक संस्थान पोंसरा से डॉक्टर अपर्णा मिश्रा, लखराम से डॉक्टर रश्मि जीत पुरे चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस डॉक्टर शकुंतलाजीत पुरे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीकांत गिरी एवं डॉक्टर श्रीमति पल्लवी गिरी सभी का स्वागत अध्यक्ष एमजेएफ लाइन रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा शाल और श्रीफल से किया गया सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा सभी डॉक्टर्स को तुलसी के पौधे बांटे गए कोषाध्यक्ष विनीता (चंद्रप्रभा)मिश्रा एमजेएफ संजना मिश्रा जी ने भेंट स्वरूप डॉक्टर का सम्मान किया उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा सचिव अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष विनीता (चंद्र प्रभा) मिश्रा एलसीआइएफ चेयरपर्सन लायन सलमा बेगम उपाध्यक्ष सुधा परिहार,गायत्री कश्यप ने अपनी सहभागिता निभाई पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंजू तिवारी, चांदनी सक्सेना प्रथम उपाध्यक्ष मंगला देवरस ,हंसा सेलारका, मंगला कदम ,मंजुला शिंदे, साधना दुबे , रत्ना खरे ,मंजू मिश्रा ,उषा मुदलियार ,अंबुज पांडे, सावित्री जायसवाल, सुजाता मिश्रा, प्रिया शर्मा, वायला सिंह, शारदा कश्यप, क्लब के सभी मेंबरों ने सत्य के प्रारंभ में की जाने वाली गतिविधियों एवं सभी पदाधिकारी के पदभार के लिए और डॉक्टर्स डे पर सभी को शुभकामनाएं दी
लायंस क्लब वसुंधरा ने सत्र के प्रारंभ में अपनी सेवा गतिविधियों के अंतर्गत छायादार एवं फूलदार आम मंदार जिन्हें स्वयं सुधा परिहार लेकर आई थी एवं आयुर्वेदिक तुलसी के पौधे लगाए गए छायादार और फूल दार वृक्षों को ऐसी जगह रोपित किया गया जहां पर उनकी रोज देखभाल हो सके कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा डॉक्टर एवं अतिथियों और क्लब मेंबरों के लिए स्वल्पाहार की भी उचित व्यवस्था की गई थी