बिजली का झटका भाजपा साय सरकार का जनता को एक और फटका – डॉ. महंत

 

प्रदेश सरकार पर बिजली का 10-हज़ार करोड़ बकाया जनता को भोगना पड़ रहा – डॉ. महंत

प्रदेश में बिजली की दरो में बढ़ोतरी का कोई कारण नहीं – डॉ. महंत

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश में बिजली दर में फिर से वृद्धि को लेकर सत्तारुढ भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, 18 माह की भाजपा सरकार में बिजली बिल पर तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है, आज बिजली बिल में हुई मूल्य वृद्धि आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने वाली है, मोदी महंगाई ने पहले ही जनता की कमर तोड़ रखी है और ऐसे में बिजली दर में बढ़ोतरी जनता के साथ धोखा है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि, बिजली उत्पादन में लगने वाली वस्तु कोयला प्रदेश में उत्पादन होता, खुद उपयोग करके देश के अन्य राज्यों को भी कोयला छत्तीसगढ़ से जाता है। आज किसी भी बिजली उत्पादन वस्तु की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है फिर बिजली दर में बढ़ोतरी क्यों..?

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, बिजली दरों में वृद्धि का मूल कारण प्रदेश सरकार पर राज्य पावर कंपनी का बिजली बिल बकाया दस हजार करोड़ से अधिक हो गया है, शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं से विभाग को दी जाने वाली सब्सिडी का भुगतान बिजली विभाग से राज्य सरकार नहीं कर रही है शासन के 23 विभागों का लगभग 2300 करोड रुपये बिजली बिल बकाया है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, सरकार को चाहिए कि वह इस बिजली मूल्य वृद्धि निर्णय पर पुनर्विचार करें और आम उपभोक्ताओं को राहत देने के उपाय करें, ताकि जीवन यापन और अधिक कठिन ना हो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!