परिषद का सांस्कृतिक आयोजन 27 जुलाई को
बिलासपुर. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ विश्व हिन्दी परिषद् की आवश्यक बैठक डाॅ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मुख्य आतिथ्य में डाॅ. संगीता बनाफर एवं डाॅ.आभा गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया है।
इस अवसर पर डाॅ.अरूण कुमार यदु ने जानकारी दी कि दिनांक 27 जुलाई 2025 को शासकीय जे. पी. वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इसमें विभिन्न नृत्य,गीत आदि की प्रस्तुति बिलासपुर रायपुर एवं अंचल के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा की जाएगी।इस अवसर पर डाॅ. विनय कुमार पाठक ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विश्व हिन्दी परिषद् के द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है ।
अध्यक्षीय उदबोधन में शिक्षा प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डाॅ. संगीता बनाफर ने विश्व हिन्दी परिषद् के उद्देश्यों और प्रयासों की जानकारी दी । इस अवसर पर डाॅ.आभा गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अंजनी कुमार तिवारी ने किया । इस अवसर पर डाॅ. राघवेन्द्र कुमार दुबे, शत्रुघन जैसवानी, राम निहोरा राजपूत, प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी शिवमंगल शुक्ला उपस्थित थे ।