July 18, 2025
पौधा वितरण की नई मुहिम लायंस क्लब अभिनव शुरुआत
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, लायंस क्लब लक्ष्य एवं हर्बल लाईफ के तत्वाधान मे स्वास्थ के प्रति जागरूक करने वाले कोच व उसमे शामिल होने वाले प्रथम तीन लोगो को पौधे देकर सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दिनांक 18.07.25 को यह कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित होटल मौसा जी हॉटल में संपन्न किया गया। कैपिटल के अध्यक्ष MJF लायन डॉ लव श्रीवास्तव के द्वारा सभी का सम्मान किया गया। आगंतुकों को पौधा वितरण किया गया। ताकि लोग वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित हो सकें एवम कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं ताकि वो एक विशाल वृक्ष का रूप ले ले। इस कार्य से मानवता की महान सेवा संपन्न होगी। आप और हम सभी का सहयोग से ही ये वृक्षारोपण रूपी यज्ञ सम्पन होगा। अध्यक्ष के अलावा लायन नरेंद्र साहू, लायन ममता साहू, लायन सदस्य उपस्थित थे।