July 21, 2025
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवम लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य के सयुंक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, लायंस क्लब लक्ष्य, पतंजलि योग समिति, रोटरी क्वीन एवं डिवाइन ह्यूमैनिटी के सयुंक्त तत्वाधान मे आज दिनांक 20.07.2025 को वृक्षारोपण “एक पौधा माँ के नाम” थीम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में रानीसाती मंदिर के आस पास के क्षेत्रों में, शांति नगर, नेहरू नहर इत्यादि स्थानों पर पौधे रोपित किये गए। इच्छुक लोगों को पौधों का वितरण किया गया। इस प्रकार लगभग 500 पौधे लगाए एवम वितरित किये गए। कैपिटल के अध्यक्ष MJF लायन डॉ लव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन संतोष आचारी एवम संरक्षक MJF लायन डॉ के के श्रीवास्तव द्वारा पौधे लगाए गए। एवम कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर लायन अशोक आदिले एवम आम नागरिक गण आदि उपस्थित रहे।