सिंधी युवक समिति ने कारगिल विजय दिवस पर स्कूल बच्चों को निःशुल्क बैग वितरण एवं वृक्षारोपण किया
बिलासपुर . सिंधी युवक समिति ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर शासकीय शाला तारबहार में निःशुल्क बैग का वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया। सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार सिंधी समाज की सामाजिक संस्था सिंधी युवक समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला (घोंड़ा-दाना स्कूल) तारबहार बिलासपुर शाला के छात्र छात्राओं को स्कूली बैगौ का निःशुल्क वितरण किया। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना कर संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, स्वास्थ्य प्रभारी संजय मतलानी, वार्ड पार्षद शेख असलम, शाला प्रचार्या श्रीमती पूजा तिवारी ने कारगिल विजय दिवस की विजय गाथा स्कूली बच्चों को सुनाई।एवं समस्त बच्चों को स्कूली बैग बांटे और सावन के पावन अवसर परशासकीय शाला में सिंधी युवक समिति परिवार, वार्ड पार्षद, शाला प्राचार्या सहित शाला शिक्षकाओ ने पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला तारबहार ने सिंधी युवक समिति परिवार का सम्मान करते हुए पौधे एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद शेख असलम, अमर बजाज, मनोहर खट्वानी, मनीष लाहोरानी, मोहन मदवानी, अमित संतवानी, कैलाश श्यामनानी, हीरानंद छुगानी, संजय मतलानी, सुनील आहुजा, मनोज सरवानी, राजेश माधवानी, अनुज श्रीवास्तव, शाला की प्रचार्या श्रीमति पूजा तिवारी, शाला शिक्षिकाएं, समिति के सदस्य उपस्थित थे।