“संगठन सृजन अभियान” बेलगहना में होगी कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक
बेलगहना. छत्तीसगढ़ प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार “संगठन सृजन अभियान” अंतर्गत बेलगहना ब्लॉक कांग्रेस परिक्षेत्र की अति आवश्यक बैठक दिनांक 28/07/2025 सोमवार दोपहर 1:00 बजे फारेस्ट रेस्ट हाउस में आहूत है, बैठक में क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव एवं प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रदेश सचिव – ब्लॉक प्रभारी सिद्धांशु मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
उक्त बैठक में बेलगहना ब्लॉक के समस्त बूथों के बूथ,ज़ोन,सेक्टर के सम्मानित पदाधिकारीगण,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,महिला कांग्रेस,सेवा दल,समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के सम्मानित पदादिकारी गण एवं वरिष्ठजन सादर आमंत्रित है,
बैठक में मंडल ,सेक्टर की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी समस्त कांग्रेस जनो द्वारा चर्चा उपरांत किया जाएगा…। उक्त जानकारी रामचंद पैकरा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस बेलगहना, कनैह्य गंधर्व कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस बेलगहना ने संयुक्त रूप से दी है।