पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस के छिछोरेपन ने सैनिकों का गिराया मनोबल: मोदी
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में यह स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने लोकसभा में, ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए यह भी कहा कि भारत ने ‘‘पाकिस्तान की नाभि पर” वार किया है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला। कांग्रेस के छिछोरेपन ने सैनिकों का मनोबल गिराया। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब विपक्ष संघर्ष विराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे पर जवाब की मांग कर रहा। 22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे।