राहुल के एटम बम वाले बयान की निर्वाचन आयोग ने की निंदा
नई दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है। इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है, जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।
निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को आधारहीन और निंदनीय करार दिया। ईसी ने कहा कि अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता ने यह आरोप भी लगाया कि आयोग भाजपा के लिए ‘वोट चोरी’ करा रहा है। राहुल गांधी ने यह आरोप उस दिन लगाया, जब आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य के लिए मतदाता सूचियों का मसौदा शुक्रवार को प्रकाशित किया। कांग्रेस के शीर्ष नेता ने संसद परिसर में कहा कि मैंने बोला है कि वोट चोरी हो रही है। अब हमारे पास एकदम पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है।