राहुल गांधी से त्रिलोक श्रीवास की लंबी मंत्रणा,  दिलाया भरोसा, सेन समाज को मिलेगा टिकट और संगठन में भी महत्वपूर्ण स्थान

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता  त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि. व. विभाग, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनिल जयहिंद के नेतृत्व में देशभर से सेन – सैनी समाज के आए हुए डेढ दर्जन नेताओं ने राहुल गांधी से भेंट किया, एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने डेढ़ घंटे तक इन वर्ग के राष्ट्रीय नेताओं से बैठक किया, जिसमें श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने राहुल गांधी से लंबी मंत्रणा की एवं छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले अति पिछड़ा वर्ग की जातियों एवं कामगार जातियां जैसे नाई, धोबी, कोष्टा, जुलाहा, लोहार, बढ़ई, चौरसिया, दर्जी, कलार, केवट मल्लाह, निषाद, धीवर, मरार, रावत,कहरi, आदि जातियों को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संगठन एवं प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण स्थान देने एवं लोकसभा- विधानसभा टिकट देने की मांग भी किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास् ने राहुल गांधी के समक्ष दर्जनों सुझाव प्रस्तुत किए जिसे राहुल गांधी जी ने, सहर्ष स्वीकार किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि वे अपने समाज को कांग्रेस पार्टी की ओर समर्थन दिलाते हैं, और पूरे प्रदेश और देश में पार्टी के निर्देश पर घूम-घूम कर प्रचार करते हैं, अपने समाज का व्यापक जन समर्थन कांग्रेस पार्टी को दिलवाते हैं, साथ ही और अन्य समाजों को भी प्रेरित करते हैं, परंतु विगत चार- पांच बार से उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है, श्री त्रिलोक श्रीवास् ने, सेन समाज को प्रत्येक प्रदेश में विधानसभा का दो टिकट एवं लोकसभा का एक टिकट कांग्रेस पार्टी की ओर देने की मांग रखा, इस बात पर श्री राहुल गांधी ने कहा की निश्चित ही उनका सुझाव पार्टी के लिए और उनके समाज के लिए फायदेमंद होगा, आने वाले समय में इस बात को निश्चित ही क्रियान्वन किया जाएगा, सेन समाज में उन्हें भी और उनके समाज के लोगों को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन, प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर एवं विधानसभा- लोकसभा में भी टिकट दिया जाएगा, इस अवसर पर 10 जनपथ, नई दिल्ली में डेढ़ घंटे से ज्यादा मीटिंग राहुल गांधी के साथ पूरे देश से आए अति पिछड़ा वर्ग के डेढ़ दर्जन नेताओं की हुई या मीटिंग में महिती भूमिका अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल जयहिंद ने निभाया, इस अवसर पर डॉ योगेंद्र योगी, डॉक्टर महेंद्र गहलोत राजेंद्र सेन, सी के ठाकुर, कुणाल कुमार, धर्मराज, विनोद सेन म. प्र., अंकित ठाकुर दीपक कुमार दीपक खारिया आदि जन उपस्थित थे ll

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!